बड़ी बड़ी क़िताबे
छोटी सी हूँ मैं
बातें है बड़ी बड़ी
बातें है बड़ी बड़ी
छोटी सी हूँ मैं
सपने भी है बड़े बड़े
लेकिन छोटी सी हूँ मैं
अरमान है बड़े बड़े
चाहते है बिखरी पड़ी
समेटना जो चाहूँ मै
बिखर सी फिर जाती है
क्यूँकी छोटी सी हूँ मै
ख्वाहिश कुछ अधूरी सी
है कसक उनमें बाक़ी
चाहूँ जो पूरी करना मै
क्यूँकी छोटी सी हूँ में
किताबें है बड़ी बड़ी..
अलमारी से झाँक कर
मुझको चिढा रही वो
बड़ी बड़ी सी किताबें
मुझको बुला रही
समेटने को खुद मै
बंद पेजों की पंक्तियों में
मुझको उतरती
पर डर जाती हूँ
सहम जाती हूँ मैं
उलझ ना जाऊ कही
शब्दों के ताने बने में
पन्ने जब भी पलटती
क्यूँकी .............?
बड़ी बड़ी किताबें
छोटी सी हूँ मैं....
एहसास मुझे
पल पल है होता
छोटी हुई तो क्या हुआ
होंसला है बड़ा बड़ा
किताब ही सवाल है
जवाब भी किताब है
ढूंड रही हूँ उनको में
क्यूँकी छोटी सी हूँ मै
ख़ुश हूँ खुशहाल हूँ मै.....
No comments:
Post a Comment
I love to hear from you about this post..